Book Published
झारखंड में रहने वाले संदीप मुरारका ने हिंदी लेखन के क्षेत्र में अद्भुत कार्य किया है़। भगवान बिरसा मुंडा जिन वंचितों एवं पीड़ितों की आवाज थे, उस वर्ग के लोगों को पुस्तक का अध्याय बनाने का साहस संदीप ने किया है़। वे देशभर के विभिन्न राज्यों में फैले जनजातीय समुदाय के लोगों की जीवनियों को आकर्षक तरीके से प्रस्तुत कर रहे हैं.